मां गंगा के चरणों में आरती उतार कर सकुशल त्योहार संपन्न
प्रयागराज : मां गंगा के चरणों में आरती उतार कर सकुशल त्योहार संपन्न होने पर पूर्वांचल छठ महासमिति नैनी प्रयागराज के अध्यक्ष अरुण यादव के द्वारा आज का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ इस अवसर पर अरुण यादवअध्यक्ष के द्वारा आज मां गंगा के चरणों में नमन करते हुए उन्होंने प्रार्थना किया कि आज सकुशल मेला संपन्न हुआ है यह मां गंगा की कृपा छठी मैया की कृपा सूर्य भगवान की कृपा से ही संपन्न हुआ इस अवसर पर गंगा तट पर श्रद्धालु श्रद्धालुओं का स्वागत और अभिनंदन अध्यक्ष अरुण यादव ने किया इस अवसर पर संरक्षक दयानंद पांडे धनेश सिंह बृजेश यादव अनिल दिक्षित उदय सिंह राजेंद्र बाबा शशि शर्मा उर्फ लालू शैलेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह सुनील दीक्षित आलोक सिंह अरुण तिवारी हरेंद्र सिंह राजेश सिंह राजेश्वर सिंह लल्लू भाई मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया आदि पूर्वांचल समिति के पदाधिकारी के द्वारा गंगा तट नैनी प्रयागराज में छठ महोत्सव के अवसर पर गंगा जी की आरती करके पूर्वांचल समिति के सभी सदस्यों के द्वारा गंगा तट पर साफ सफाई की गई सकुशल संपन्न होने के लिए गंगा जी से प्रार्थना किया।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.