विशाल भव्य भागवत कथा 7 दिसम्बर से मेजा में आयोजन
प्रयागराज : मेजा के दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एण्ड कालेज, गौशाला कला के प्रांगण में दिनांक 07 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2025 तक विशाल भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथ्या व्यास के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या होंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान शुक्लपुर निवासी प० इन्द्राणी मिश्रा एवं श्रीमती दुर्गावती मिश्रा होंगे।
कार्यक्रम की तैयारी बहुत जोर-शोर से चल रही है। भागवत कथा हेतु पक्के मंच का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। महाराज एवं उनके शिष्यों के रहने हेतु प्रांगण में नये भवन का निर्माण लगभग पूर्ण कर लिया गया है। 6 दिसम्बर को महाराज के आगमन पर टॉस नदी पुल से हजारों मोटर साइकिल से भगवा झण्डों के साथ स्वागत किया जायेगा। कलश यात्रा शुरू होगी जो पकरासी सेवा घाट पर गंगा के तट पर पहुँचेगी।
रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा

No Previous Comments found.