सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ शुभारंभ हुआ

प्रयागराज :  सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज में आज सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम कीअध्यक्षता बबीता शर्मा क्राइम रिपोर्टर तथा पत्रकार विकास परिषद की प्रदेश अध्यक्ष ने की।

प्रमुख वक्ता देवयानी उच्च शिक्षा निदेशालय में कार्यरत राष्ट्रीय सेविका समिति काशी प्रान्त संपर्क प्रमुख ने अपने विचार कुटुंब प्रबोधन तथा पर्यावरण पर रखे वही कार्यक्रम की दूसरी वक्ता ऋचा नारायण प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा एवं राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रान्त की प्रचार प्रमुख ने भी भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय को स्पष्ट किया  कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य ज्वाला देवी बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर प्रयागराज एवं बालिका शिक्षा काशी प्रांत प्रांत प्रमुख ने अपने उद्बोधन से मातृ शक्तियों का उत्साह वर्धन किया ।कार्यक्रम में लगभग 186 मातृ शक्तियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर ऐतिहासिक मातृ आदर्श की झलकियां आचार्या रत्ना कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शित की गई जिनमें विद्यालय की मातृ शक्तियों ने माता सीता( पूनम विश्वकर्मा )अहिल्याबाई होल्कर (रेखा रावत )झांसी की रानी( रितु सिंह) रानी चेन्नम्मा (सोनम रावत) तथा भगिनी निवेदिता (आकांक्षा द्विवेदी) ने मंचन किया। कार्यक्रम में 10 प्रश्नोत्तरियों के माध्यम से मातृ शक्तियों से प्रश्न पूछे गए साथ ही कुछ विशिष्ट माताओं में वंदना तिवारी और सुषमा पांडेय का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख संयोजिका आचार्या वंदना सिन्हा (जिला बालिका प्रमुख) थी।कार्यक्रम का संचालन मन्नो द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय की समस्त आचार्या बहनों ने अपना संपूर्ण सहयोग दिया।

रिपोर्टर : बबीता शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.