खुले नाले में बच्ची के गिरने से मौत पर नाराज कांग्रेसियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज : कौशांबी नगर पालिका परिषद मंझनपुर में नाला खुला होने के चलते मासूम बच्ची की गिरकर मौत हो गई थी मासूम बच्ची की मौत के बाद नगर पालिका पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भाई के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी अपर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपर जिला अधिकारी शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन देकर बच्ची की मौत के गुनहगारों पर कार्यवाही की मांग की है उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से मासूम की हत्या हुई वह निंदनीय है जो एक बहुत बड़ी जांच का विषय है नगर पालिका व नगर पंचायत के जनपद के सभी नालों पर ऊपर से दक्कन लगा हो नाला खुला ना रहे जिससे दोबारा कोई मासूम की मृत्यु ना हो और इससे अन्य बीमारियों को रोकथाम हो सके इसके लिए शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई किया जाए उन्होंने कहा कि वह बच्ची अपने जीवन का कोई भी सुख नहीं देख पाई अच्छे से अपने मां-बाप को भी नहीं पहचान पाई इतने कम समय पर उसकी मृत्यु होना दिल को छूकर एक बहुत बड़ा घाव कर गई इन सबसे निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही जिले के सभी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं को मोहल्ले में या कस्बे में जो नाला नाली बने हैं उन पर ऊपर से ढक्कन रखने का कार्य कराया जाए इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा कौशलेश द्विवेदी पिंटू तिवारी हेमंत रावत पवन त्रिवेदी दीप्ति तिवारी विपिन तिवारी अमन गर्ग गोपाल पाल भीम राकेश रविदास आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No Previous Comments found.