एंटी करप्शन ने आपूर्ति निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी टीम

प्रयागराज : फूलपुर थाना क्षेत्र के हंडिया तहसील के अंतर्गत गांव बसना खास निवासी राजमणि कोटा राशन की दुकान की दुकान चलाते हैं। उन्होंने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी कि उनके विरुद्ध फर्जी शिकायतों के निस्तारण की जांच हंडिया में तैनात आपूर्ति निरीक्षक नंदकिशोर यादव कर रहे हैं, जो कि हर महीने रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी नंदकिशोर को झूंसी के लेबर चौराहा स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन की जांच में सामने आया कि आपूर्ति निरीक्षक नंदलाल मूलरूप से देवरिया जिले के गांव खोराराम बढ्या बुजुर्ग का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी से टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है।

रिपोर्टर : जाबिर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.