सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पहुँची वृन्दावन..पूज्य सरकार हुए भावुक,खुशी के आसू बहे…

प्रयागराज : वृंदावन पहुँची सनातन हिंदू एकता 10 दिवसीय पदयात्रा ने जैसे भगवान वाके विहारी की नगरी में प्रवेश करते ही बागेश्वर महाराज और साथ सभी संतो ने दंडवत प्रणाम किया। महाराज श्री सहित सभी संतों ने वृंदावन की पावन रज को अपने माथे पर लगाया और एक-दूसरे को गले लगाकर यात्रा सफलता की शुभकामनाएँ दीं। वृन्दावन धाम में प्रवेश का यह क्षण इतना भावुक था कि बागेश्वर महाराज की आँखों से खुशी के आँसू निकल आए। पिछले 10 दिनों से पदयात्रा में साथ चल रहे बद्रीनाथ वाले महाराज और राजू दास जी महाराज भी भावुक दिखाई दिए। सभी संतों की आँखों में आध्यात्मिक आनंद और अपार भक्ति की चमक साफ झलक रही थी।

पदयात्रा के वृंदावन पहुँचने पर स्थानीय भक्तों ने स्वागत करते हुए ‘जय श्री राधे—जय श्री कृष्ण’ के जयकारों से वातावरण को भक्ति-मय कर दिया।।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.