प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं
प्रयागराज : मेजा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मा को ईश्वर की ओर ले जाने वाला महान आध्यात्मिक उत्सव है। यह जीवन, भक्ति तथा जीवन मूल्यों का अनंत प्रकाश है, जिसने सदियों से मानवता को धर्म, सत्य, प्रेम, संयम और करुणा का संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार एडवोकेट हाईकोर्ट एवं प्रदेश सह संयोजक (विधि विभाग), भाजपा उत्तर प्रदेश श्री सुशील कुमार मिश्र को संबोधित शुभकामना संदेश में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज जैसे संतों की वाणी केवल शास्त्रों के रूप में अध्ययन नहीं की जाती, बल्कि अनुभूति बनकर हृदय में उतरती है। ऐसी दिव्य कथा मानव जीवन को संस्कारित करती है तथा भक्ति एवं सदाचार के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
मुख्यमंत्री ने अपेक्षा जताई कि दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज, गोसौरा कला (मेजा रोड, प्रयागराज) में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा प्रदेशवासियों के जीवन में ज्ञान, शांति और मंगल का प्रकाश लेकर आए। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम, धर्म और निष्काम कर्म के संदेश को जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र की समृद्धि में योगदान दें।
अंत में उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो तथा सभी श्रद्धालुओं पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सदैव बनी रहे।
रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा
No Previous Comments found.