यातायात माह-2025 (01-11-2025 से 30-11-2025) का समापन कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित किया गया

प्रयागराज : मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर पर यातायात उपकरणों की प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया और हस्ताक्षर पट पर अपने - अपने  हस्ताक्षर करके अभियान को समर्थन किया ।
जनपद के समस्त तहसीलों, ब्लाकों के अधिकारी/कर्मचारी व आम नागरिकों के साथ-साथ इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के 12700 बच्चों को यातायात जागरुकता बिन्दुओं को बताकर यातायात के शपथ पत्र को सम्पूर्ण कराया गया । 
कुल 265 विद्यालयो के बच्चो के साथ 26 जागरुकता रैली निकाली गयी । जिसमे विद्यालय प्रबन्धन के मांग व पूर्ण सहयोग से नगर जोन, गंगानगर जोन व यमुनानगर जोन मे जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
जिला अपराध निरोधक प्रयागराज व कमिश्नरेट प्रयागराज के यातायात पुलिस, नागरीक पुलिस के सहयोग से सभी कार्यक्रम व जागरुकता अभियान को चलाया गया । 
वर्ष 2025 के यातायात माह का थीम – विशेष यातायात के साथ-साथ मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुकता।
यातायात जागरूकता माह- 2025  में आयोजित जागरूकता  अभियान
1- 165 आम जन हेतु मेला व त्योहार स्थलों
2- 138 संगोष्ठी/परिसंवाद
3- 130 नुक्क्ड़ नाटक
4- 140 निबंध प्रतियोगिताएं
5- 128 चित्रकला प्रतियोगिताएं
6- 112 क्विज प्रतियोगिताएं
 
*प्रवर्तन के अंतर्गत की गई माह में कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गये वाहनों के कुल- 57156  चालान किये गये।
“जीवन अमूल्य है, और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है। सुरक्षित यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।”  
यातायात माह के दौरान जनपदभर में विशेष अभियान, हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग, स्कूल जागरूकता कार्यक्रम, जनसंपर्क अभियान और सड़क सुरक्षा रैलियां निरंतर आयोजित की गईं।  पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सभी नागरिकों से यातायात नियमों को जानने व पालन करने हेतु अपील की गई ।
 
 “सड़क सुरक्षा तभी सफल होगी जब नागरिक स्वयं नियमों को अपनी आदत बनाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।”
 
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एन कोलांची,अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अजय पाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शान्डिल्य,पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक यादव,पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस उपायुक्त  यातायात पुष्कर वर्मा,अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल/ यमुनानगर जोगेंद्र लाल,अपर पुलिस उपायुक्त नगर विजय आनंद उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम में रौनक़ गुप्ता,डिवीजनल वार्डन,उ.प्र. अपराध निरोधक समिति  संरक्षक आर.एस.वर्मा (रिटायर्ड आईएएस), अनिल गुप्ता चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स, सुशील खरबन्दा व्यापार मंडल,अवंतिका टंडन महिला व्यापार मण्डल, विनोद चंद्र द्विवेदी, रघुनाथ द्विवेदी, टैम्पो टैक्सी यूनियन ने यातायात जागरूकता पर अपने महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। 
यातायात निरीक्षक,उपनिरीक्षक,मुख्य आरक्षी,आरक्षी व होमगार्ड्स,एनसीसी कैडेट व वालेंटियर की मौजूदगी रही।
 
रिपोर्टर : जाबिर अली 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.