महबूब अली इण्टर कालेज, द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज व अन्य बूथों का किया निरीक्षण

प्रयागराज : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा रविवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एसआईआर फार्मों के वितरण, कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन के कार्यों का निरीक्षण करने महबूब अली इण्टर कालेज, द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज पहुंचे।

 जिलाधिकारी ने वहां पर बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओं को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दें, जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम आलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि लोग अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं इसलिये यदि कोई किसी कार्यवश घर से बाहर है, तो वे ऑनलाइन पंजीरकण कर फार्म सबमिट कर दें। सम्बंधित बीएलओ के द्वारा जांच कर फार्म पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : जाबिर अली 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.