एस आई आर अभियान लोकतंत्र की पवित्रता का अभियान है

नैनी प्रयागराज : भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय श्रीवास्तव ,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के नेतृत्व में आज शिवनगर ,नंदन तालाब, कृष्णा नगर में घूम-घूम कर सभी के दरवाजे पर जाकर जागरुक करते रहे बच्चों को साथ में लेकर जन जागरण रैली निकाली गई जन जागरण अभियान के अंतर्गत सभी मतदाता बंधुओ से अपना एस आई आर फॉर्म को भरकर शीघ्र बी एल लो साहब को तत्काल जमा करें जिससे आप लोगों का मतदाता सूची से नाम ना काटे और सभी लोगों का नाम आ जाए मतदान करना हम सभी का परम कर्तव्य है मतदान से ही लोकतांत्रिक सरकारी बनती है जो देश के हित में समाज के हित में किसानों के हित में व्यापारियों के हित में सुचारू रूप से चुनकर के जाते हैं जो हमारे प्रतिनिधि होते हैं आप सभी लोगों से अपील करते हुए सरदार पतविंदर सिंह काशी प्रांत उपाध्यक्ष, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने सभी लोगों के घर जाकर के अपील करके एस आई आर फार्म भरवाने का निवेदन किया इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ पार्षद मयंक यादव, सेक्टर प्रभारी प्रदीप तिवारी ,नैनी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ,महामंत्री उमेश सेन , सनी,पियूष,अमन,प्रिया ,मनु पांडे,वर्तिका,अंश सहित दर्जनों बच्चे रहे के साथ आज पूरे मोहल्ले में जन जागरण अभियान चलाया गया।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.