काशी-तमिल संगमम इवेंट के लिए प्रयागराज में डेलीगेट्स के स्वागत की ज़ोरदार तैयारियां
प्रयागराज : काशी-तमिल संगमम इवेंट के लिए प्रयागराज में डेलीगेट्स के स्वागत की ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं। सात ग्रुप शहर का दौरा करेंगे, और बड़े मंदिरों और मशहूर जगहों जैसी थीम से जुड़ी जगहों को देखेंगे।
संगम का पहला ग्रुप 4 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेगा, उसके बाद छह और ग्रुप 6, 8, 10, 12, 14 और 16 दिसंबर को पहुंचेंगे।
प्रयागराज पहुंचने पर, टीम के सदस्य सबसे पहले संगम जाएंगे, जहां वे पवित्र डुबकी लगाएंगे, लेटे हनुमान मंदिर, आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर और स्वामीनारायण मंदिर जैसी दूसरी जगहों पर पूजा-अर्चना करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट (प्रयागराज) मनीष कुमार वर्मा ने काशी तमिल संगमम प्रोग्राम को सुरक्षित और सही तरीके से पूरा करने के लिए मजिस्ट्रेट और दूसरे जिला-स्तर के अधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंपी हैं।
वर्मा ने नगर निगम को संगम इलाके में सफाई सुनिश्चित करने और चीफ मेडिकल ऑफिसर को मेडिकल टीम और एम्बुलेंस का इंतज़ाम करने का निर्देश दिया है। कड़ी सुरक्षा के लिए महिला कर्मचारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की जाएगी। जिलाधिकारी ने संगम पर काफ़ी नावें लगाने और डेलीगेट्स के आने में मदद के लिए तमिल बोलने वाले वॉलंटियर्स को तैनात करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.