9 वर्ष के बालक को कुछ ही घंटों के अंदर बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया
प्रयागराज - थाना पुरामुफ़्ती अंतर्गत भगवतपुर मोड़ के डी कान्वेंट का है जहा भगवतपुर मोड़ निवासी चन्दन कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसका 9 वर्षीय बालक घर से पेंसिल लेने निकला था जिसके बाद वापस नहीं आया सूचना मिलते ही बमरौली चौकी प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुचे, मौके पर पहुंच कर cctv के माध्यम से कुछ ही घंटो में बच्चे को ढूंढ कर परिजनो के सुपुर्द किया, बच्चे को पा कर परिजनो के चेहरे पर खुशी छा गयी, जिसके बाद उन्होंने बमरौली पुलिस कि प्रशंशा कर धन्यवाद जताया।
रिपोर्टर - जाबिर अली

No Previous Comments found.