प्रयागराज में अस्मिता लीग के तहत कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता आयोजित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की पहली महिला कयाकिंग एवं कैनोइंग ‘अस्मिता लीग’ के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज में विकास प्राधीकरण के वोट क्लब पर किया गया। इस प्रतियोगिता में घूरपुर एन.एल.एस. वाटर स्पोर्ट्स सेंटर प्रयागराज के छह बच्चों ने भाग लिया, जिसमें खुशी और नंदिनी ने के-फोर इवेंट 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव त्रिभुवन निषाद ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है 

महापौर गणेश केसरवानी ने इस अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों और उत्तर प्रदेश की पहली महिला एनआईएस वाटर स्पोर्ट्स कोच जागृति गुप्ता को हृदय से शुभकामनाएं दीं। विधायक वाचस्पति जी ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों को अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर : जाबिर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.