खेल जगत में विश्व पटल पर निषाद समुदाय को गौरवान्वित करती समाज की बेटी “सुश्री खुश्बू निषाद ‘नंदा’ ”
प्रयागराज : निषाद समाज के सुविख्यात समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद नंद लाल निषाद ‘नंदा’ की होनहार सुपुत्री एवं निषाद समुदाय की गौरव सुश्री खुश्बू निषाद ‘नंदा’ ने खेल जगत में स्वयं को अग्रिम पंक्ति में स्थापित करते हुए विश्व पटल पर नयी उंचाईयों को छूते हुए निषाद समाज को सम्मानित होने का अवसर प्रदान किया है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में श्रीराम सखा निषादराज गुह्य के मूल वंशज डॉ०बी.के.कश्यप ‘निषाद’ एवं कुलवधू रीता निषाद ने अनन्त बधाईयाँ सहित शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए बताया कि, निषाद समाज की बेटी “खुश्बू निषाद ‘नंदा’ ” ने अपने नाम के अनुरूप पूरे विश्व में निषाद समाज का ध्वज पताका फहराते हुए भारत की मिट्टी की ‘खुश्बू’ फैलाते भारतियों सहित निषाद समुदाय को गौरवान्वित किया है हमें समाज के ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे आने में हर संभव सहयोग करना चाहिए।
रिपोर्टर : जाबिर अली

No Previous Comments found.