21 दिसंबर को लखनऊ चलो अभियान के लिए स्वर्णकार समाज ने किया मंथन
प्रयागराज : ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज संगठन व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से बृहस्पतिवार को गोष्ठी हुई इस दौरान 21 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंथन किया गया ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज के प्रयागराज के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में स्वर्णकार और ज्वेलर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अधिकारियों को लेकर लखनऊ में आवाज बुलंद की जाएगी जिला प्रवक्ता सूरज सोनी ने कहा कि 21 दिसंबर को कार्यक्रम समाज की एकता और संगठन की मजबूती का प्रतीक होगा समाज के लोगों को लखनऊ चलने का आह्वान किया ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुमित सोनी ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठाई जाएगी मौके पर संगठन के आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोर्टर : बुद्धसेन

No Previous Comments found.