कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा बीते दिनों एसीपी का स्थानांतरण किया गया
प्रयागराज : प्रयागराज कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा बीते दिनों एसीपी का स्थानांतरण किया गया। स्थानांतरण के क्रम में 2022 बैच जनपद देवरिया निवासी निकिता श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार शाम को एसीपी बारा का पद भार ग्रहण किया।
मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि क्षेत्र से आने वाले प्रत्येक फरियादियों को त्वरित न्याय, महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करना, भूमाफिया, अपराधी, अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करना प्राथमिकता होगी।
आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सर्किल के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को क्षेत्र में लगातार गश्त, नियमित जन सुनवाई और थाने पर पहुंचने वाले हर वर्ग के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार तथा जन संवाद बनाए रखने के लिए निर्देश भी दिए गए है।
रिपोर्टर : जाबिर अली

No Previous Comments found.