प्रयागराज की बेटी नेहा रूबाब बनीं NCPUL में स संपादक, संगम नगरी में खुशी की लहर

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज की प्रतिभा का डंका एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बजा है। शहर की होनहार नेहा रूबाब को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद (NCPUL) में   स संपादक (Editor) के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है।

नई जिम्मेदारी और गौरव
अपनी इस नई भूमिका में नेहा रूबाब परिषद की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं— 'उर्दू दुनिया', 'ख़वातीन दुनिया' और 'बच्चों की दुनिया' के स संपादन व प्रकाशन का कार्यभार संभालेंगी। शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि नेहा के अनुभव से उर्दू पत्रकारिता और परिषद के प्रकाशनों को नई बौद्धिक ऊंचाई मिलेगी।
सम्मान और बधाई का तांता
इस उपलब्धि की खबर मिलते ही नेहा रूबाब के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। शहर की सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें माला पहनाकर, बुके भेंट कर और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
  इरशाद उल्ला कांग्रेस नेता,  जमील,अख्तर चूड़ीवाला, अतीक इब्राहिम, अंसार, फखरूज़मान, नजमुल हसन,
कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि नेहा की यह सफलता प्रयागराज के साहित्यिक और शैक्षिक गौरव को बढ़ाने वाली है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

रिपोर्टर : जाबिर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.