प्रयागराज माघ मेला का चौथा स्नान बसंत पंचमी में श्रद्धालुओं के आस्था का जन सैलाब
प्रयागराज : प्रयागराज माघ मेला का चौथा स्नान पर बसंत पंचमी जिसमें भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु आध्यात्मिक और आस्था का महासंगम आज सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ 40 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया और साधु संतों के लिए उचित व्यवस्था एवं हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है मेले में आने वाले भक्त जनों के लिए विशेष तैयारी और विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी भक्तों को कोई परेशानी न हो। उचित यातायात व्यवस्था के साथ अधिकारियों के निगरानी में माघ मेला प्रारंभ हो चुका है। आज दिन भर स्नान का मुहूर्त बताया गया है लोगों की भीड़ जमकर प्रयागराज में दिखाई दे रही है जगह-जगह जाम की संभावना बनी हुई है प्रशासन अपने कार्य को बखूबी निभा रहा है ताकि स्नान करने जाने वालों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे लोग। योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश माघ मेले की सुरक्षा के लिए। इस साल माघ महीने में 6 स्नान पर्व पड़ेंगे 44 दिन तक चलेगा यह माघ मेला और बसंत पंचमी के दिन लगभग 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे।
रिपोर्टर : डीके मिश्र

No Previous Comments found.