ब्रह्मचारी गिरीश के निर्देशन में चल रहा है श्री शिवमहापुराण कथा
प्रयागराज : सोमेश्वर महादेव जी संसार के सर्वस्व सार हैं। परमात्मा की कृपा से वसंतरूप संत का आगमन होता है। प्रयागराज के महर्षि महेश योगी स्मारक पर चल रही महर्षि महेश योगी जी के परम शिष्य वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश के निर्देशन में चल रहा है श्री शिवमहापुराण कथा में आज शिव विवाह की कथा संपन्न हुई। कार्तिकेय जी के जन्मोत्सव के विविध प्रसंग तथा गणेश जी के प्राकट्य का विधान बताया गया। भगवान गणेश जी का पूर्व नाम गुणेश था! वे गणों के स्वामी बनकर रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ प्रदान कर रहे हैं। पूज्य आचार्य निलिम्प जी ने तारकासुर तथा त्रिपुरासुर वध की भी अलौकिक कथा सुनाई।
आज कथा में आचार्य आश्रम प्रभारी सुनील तथा आश्रम प्रभारी बसंत दास के साथ ही रायपुर से राममणि शुक्ल, हरिवंश शुक्ल, रामानंद त्रिपाठी, प्रभाकराचार्य त्रिपाठी भोपाल से पधारे हुए कटारे , संजय द्विवेदी , कानपुर से आशुतोष रस्तोगी मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव सहित असंख्य संख्या में विद्वान आचार्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा


No Previous Comments found.