प्रयागराज में इन दिनों देखा गया कि बारिश की वजह से सैलाब जैसी सूरते पैदा हुई

प्रयागराज : प्रयागराज में इन दिनों देखा गया कि बारिश की वजह से सैलाब जैसी सूरते पैदा हुई, कुछ इलाकों में बाढ़ का मसला भी रहा, आने जाने में रुकावटें भी रही, लोग परेशान थे, ऐसे मे दावत-ए-इस्लामी इंडिया का खिदमआती शोबा GNRF गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन, फौरी तौर पर हरकत में आया दावते इस्लामी की टीम उन इलाकों तक पहुंची जहां  खाने पीने की अधिक जरूरत थी, वहां पहुंचकर खाने की पैकेट  बाटी गई तथा साफ पानी दिया गया, जरूरतमंदों को बेहतर जगह पर ले जाने का इंतजाम किया गया, जहां अफरा तफरी का माहौल रहा तो उनके रहने की जगह बनाई गई। राहत समाग्री बांटने वालो में मोहम्मद खालिद, राहुल, अकील सिद्दीकी, जीशान, अब्दुल्ला अजीम आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : जाबिर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.