कमलेश श्रीवास्तव चेयर मैन के निर्देशानुसार आजउ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के तत्वावधान में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी शोएब आलम के नेतृत्व में थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित मोहल्लों में राहत वितरण कार्यक्रम

प्रयागराज : कमलेश श्रीवास्तव चेयर मैन के निर्देशानुसार आजउ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के तत्वावधान में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी शोएब आलम के नेतृत्व में थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित मोहल्लों में राहत वितरण कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के सदस्यों द्वारा स्थानीय निवासियों को पानी की बोतलें, बिस्कुट, नमकीन इत्यादि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। राहत कार्य में समिति के सक्रिय सदस्य कयामुद्दीन, हलीम, दानिश, जावेद, मोइन, हबीबी सहित थाना करेली के आरक्षी सुमित सिंह एवं युवराज सिंह ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। शोएब आलम ने मौके पर उपस्थित लोगों से अपील की, कि किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही उन्होंने सभी से संयम एवं सावधानी बरतने की भी अपील की।समिति का उद्देश्य आपदा की इस घड़ी में जनमानस को हर संभव राहत एवं सहयोग प्रदान करना है। भविष्य में भी ऐसे मानवीय प्रयासों को निरंतर जारी रखा जाएगा। आज की संपूर्ण सामग्री की व्यवस्था शोएब आलम के द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : जाबिर
No Previous Comments found.