जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित रहे क्षेत्र में एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का नियमित रूप से छिड़काव कराये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज : जिलाधिकारी ने बाढ़ के पश्चात खाली हो रहे स्थानों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर आयुक्त साई तेजा के साथ गुरुवार को  चांदपुर सलोरी एवं मऊ सरैया, गंगानगर क्षेत्र में बाढ़ के पश्चात मोहल्ले की साफ सफ़ाई की स्थिति, मोहल्ले के खाली पड़े प्लॉट में जलभराव एवं उसमें से बाढ़ के पानी की निकासी एवं पानी से भरे खाली प्लॉटों में स्प्रे ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव किए जाने एवं स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं की उपलब्धता के दृष्टिगत निरीक्षण करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगो से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसपर लोंगों के द्वारा बताया गया कि मुहल्ले से तेजी से पानी निकल रहा है अब उन्हीं स्थानों पर जल जमाव है जो स्थान निचले स्तर पर है और जैसे-जैसे जलस्तर नीचे जा रहा है, ख़ाली हो रहे स्थानों पर साफ सफाई का काम हो रहा है। लोगो के द्वारा जिलाधिकारी से साफ-सफाई की व्यवस्था व प्रशासन की व्यवस्थाओं एवं बाढ़ से निपटने हेतु किए गए कार्याे पर संतुष्टी व्यक्त की गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से तेजी से जलस्तर कम होने के साथ-साथ खाली हो रहे स्थानों पर अधिक सफाई कर्मियों की तैनाती कर साफ-सफाई, एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का छिड़काव करने के लिए कहा है। उन्होंने बस्ती के मध्य खाली एवं निचले स्थानों में जहाँ पर जल जमा है और गंदगी हैं वहा पानी की निकासी नहीं है वहाँ पर मशीन लगाकर जल निकासी कराने एवं स्प्रे ड्रोन के माध्यम से एंटी लार्वा एवं अन्य दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा विभाग की टीम को डोर टू डोर विजिट किए जाने एवं आवश्यक दवायें उपलब्ध कराने तथा मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर एवं उप जिलाधिकारी सदर को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर सभी अवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने अपर नगर आयुक्त नगर निगम से कहा कि साफ-सफाई एंटी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से होता रहे तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने पाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी, अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा, अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : जाबिर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.