काकोरी एक्शन की याद में ‘शहीद वॉल पर स्मार्ट जोन’ का न्यायमूर्ति संजय सिंह ने किया उद्घाटन

प्रयागराज : तिरंगे को सलामी देते ही सुनाई देंगी 30 अमर शहीदों की गाथाएं स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों के जीवन से युवा प्रेरणा लें-न्यायमूर्ति संजय सिंह । अगस्त क्रान्ति अवसर पर  शहीदों की स्मृति में तैयार किए गए ‘शहीद वॉल पर  स्मार्ट जोन’ का उद्घाटन शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी और शहीदों के प्रेरक व्यक्तित्व को युवकों को जानना चाहिए। स्कूल कॉलेज में इन शहीदों के बारे में युवकों को जानकारी मिलनी चाहिए जिससे सशक्त राष्ट्रभक्त तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि आजादी में बड़ी संख्या में भारतीयों ने शहादत दी है। शहीदवॉल जैसे स्थान ऊर्जा के बड़े स्रोत हैं। यहां आकर युवा प्रेरित होगें। स्मार्ट जोन एक आधुनिक कल्पना है जिसे यहाँ साकार किया गया है। जहां स्वतंत्रता आंदोलन की कहानी सुन जा सकती है सबसे अच्छी बात है कि तिरंगे झंडे को सैल्यूट करने से यह स्मार्ट जोन चलता है।

 

इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि शहीद वॉल पर आकर यह महसूस हुआ कि कई शहीदों के नाम और बलिदान का जिक्र इतिहास की पुस्तकों में नहीं मिलता। भारत भाग्य विधाता टीम ने इन सभी को सम्मान देने का सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी इस पहल को हर संभव सहयोग देगा।

शहीद वॉल के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि स्मार्ट जोन में खड़े होकर भारतीय तिरंगे को सलामी देने पर वहां लगे 30 शहीदों की गाथाएं स्वचालित रूप से सुनाई देंगी। जैसे-जैसे आप सलामी देते रहेंगे, सभी शहीदों के साहस और बलिदान की कहानियां क्रमवार सुनाई जाती रहेंगी।
सभी ने एक दीपक जलाकर शहीदों को नमन किया। भारत भाग्य विधाता के संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक और पूर्व शासकीय अधिवक्ता आशुतोष संड ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में  राम नरेश त्रिपाठी डा श्रवण मिश्र  राहुल,  विक्रम, ब्रजमोहन हेला सहित  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और शहीदों के सम्मान में तिरंगे को सलामी देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्टर : जबीर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.