होली के लिए अपने बालों को इस तरह करे तैयार,नहीं तो हेयर फॉल का हो सकते हैं शिकार

रंगों के त्योहार यानि की होली के त्योहार को अब बस चंद दिन ही बचे हैं। बाजारों से लेकर घरों तक में होली की धूम दिखाई देने लगी है। होली पर शायद ही कई होता होगा जो रंग को नहीं खेलता होगा। कई जगहों पर तो अभी से अबीर-गुलाल उड़ने शुरू हो चुके हैं। लेकिन रंग खेलते समय कुछ ऐसी बाते हैं जिनका ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि जरा सी चूक से आपकी त्वचा से लेकर आपके बालों पर काफी हानिकारक असर पड़ सकता है .और खासकर बालों और भी ज्यादा,बालों में रंग के चिपकने के बाद काफी ज्यादा हेयरफॉल होता है और बाल काफी रूखे हो जाते हैं। इसलिए होली खेलते समय बालों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है.
बालों को करें कंडीशनर
अगर आप अपने बालों को ख़राब नहीं होने देना चाहते हैं तो आपको होली से एक दिन पहले अपने बालों को कंडीशनर कर लेना चाहिए। लेकिन आप अगर अपने बालों को धोना नहीं चाहतीं, तो अपने बालों में सही तरह से हेयर सीरम लगाएं। इससे आपके बालों पर एक लेयर बन जाएगी, जिससे बाल रंग से बचे रहेंगे।
बालों में तेल करें मालिश
हानिकारक रंगों से बालों को बचाने के लिए आप होली खेलने के पहले अपने बालों में ठीक से तेल मालिश कर लीजिए। ऐसा करने से जब आप होली खेलेंगे तो आपके बालों पर रंग का असर नहीं पड़ेगा क्योंकि तेल की एक परत आपके बालों को रंग से दूर रखेगी।
हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
अगर आप घर पर ही होली को सेलिब्रेट कर रहीं है, तो आप अपने बालों को सेफ रखने के लिए बालों में हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अरंडी के तेल में नींबू का रस मिलाकर अपने बालों को मालिश करना है ।ऐसा करने से आपके बाल सही से कवर हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल के बाद बालों पर रंग चिपकेगा नहीं।
इस तरह आप इन घरेलू उपायों के जरिये अपने बाल को होली पर सेफ रख सकती हैं और जी भरकर होली खेल सकती है .
No Previous Comments found.