संदेशखाली पर सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं .जहाँ पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की सौगात राज्य को दी है .साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर घेरा और उनके संदेशखाली पर वार भी किया है .

पश्चिम बंगाल को पीएम ने दी करोड़ों की सौगात 
पश्चिम बंगाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है .पीएम  मोदी ने कई परियोजनाओं को लॉन्च किया है . साथ ही प्रधानमंत्री ने इस दौरान कृष्णानगर में एक रोड शो भी किया. और जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व वाली ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा.


पीएम मोदी ने ममता सरकार किया हमला 
अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि "TMC ने मां माटी और मानुष का नारा लगाकर इसका अपमान किया. साथ ही कहा कि ममता बनर्जी संदेशखाली के बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. बंगाल में पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है और कब आत्मसमर्पण करना है. बंगाल की नारी शक्ति जब दुर्गा का रूप लेकर खड़ी हो गईं तब सरकार को उनको सामने झुकना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा, "TMC को बार-बार जनादेश दिया गया लेकिन वो अत्याचार का पर्याय बन गई. वो विकास को नहीं परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करती है. TMC बंगाल में लोगों को गरीब बनाकर रखना चाहती है ताकि उनके राजनीति और उनका खेल जारी रहें .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.