प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के 26 वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के 26 वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न

राजधानी लखनऊ में कल का दिन बहुत खास रहा क्योंकि कल प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के 26 वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम उद्यान भवन के सभागार में संपन्न हुआ जिसमे देश के अलग अलग क्षेत्रो से आये हुआ पत्रकार सम्मलित हुए। इस आयोजन में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हुए आये हुए गणमान्य लोगों, वरिष्ठ पत्रकारों और महिला शक्तियों को सम्मानित करते हुए देश में पत्रकारों की भूमिका पर बात की। इस दौरान उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार काम कर रही है। इस मौके पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुशवाहा और यूपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश भर के पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोने का आवाहन किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डीआईजी सीबीसीआईडी अखिलेश निगम और  प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी अविनाश मिश्रा,गौरव श्रीवास्तव अनिल त्रिपाठी शोभित मिश्रा सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीआईजी सीबीसीआईडी एवं प्रसिद्ध कवि अखिलेश निगम ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिन्दूर को वीर रस के साथ व्याख्यित करते हुए लोगों में देशभक्ति का भाव प्रदर्शित करने के लिए मजबूर कर दिया।  इसके अलावा  वहां हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया।   

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.