आई कमलाभवानी सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था, करमाळा द्वारा जाधव–पाटील हॉस्पिटल में 11वें बवासीर संबंधी शिविर का सफल समापन

करमाळा (प्रतिनिधि) : करमाळा शहर स्थित जाधव–पाटील हॉस्पिटल में आज शुक्रवार, दिनांक 26 दिसंबर 2025 को आई कमलाभवानी सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था, करमाळा के माध्यम से बवासीर (मुलव्याध) संबंधी रोग पर आधारित 11वां स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष शिविर का मार्गदर्शन महाराष्ट्र राज्य में बवासीर रोग उपचार क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप तुपेरे तथा उनकी अनुभवी चिकित्सक टीम द्वारा किया गया। शिविर में कुल 120 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें जांच के दौरान जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता प्रतीत हुई, उनकी शस्त्रक्रिया भी की गई। उल्लेखनीय बात यह है कि शिविर में की जाने वाली जांच, उपचार और सुविधाएँ नाममात्र शुल्क में उपलब्ध कराई गईं, जिससे नागरिकों में समाधानाची प्रतिक्रिया दिसली। यह शिविर जाधव–पाटील हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. रोहन पाटील तथा आई कमला भवानी सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था, करमाळा के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर संचालन के दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टरों और संबंधित कर्मचारियों ने सेवाभावी भावने से उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया। शिविर को सफल बनाने हेतु सचिव अभिजित पाटील, डॉ. शिवानी पाटील, श्री अजिंक्य पाटील, श्री तात्यासाहेब जाधव, श्री प्रमोद जगदाळे, श्री महादेव भोसले, श्री राहुल जाधव इन सभी ने विशेष प्रयास किए। इस अवसर पर डॉ. रोहन पाटील ने कहा – “करमाळा तालुका के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। आने वाले समय में भी हम अलग-अलग रोगों के लिए ऐसे मोफत व नाममात्र शुल्क वाले आरोग्य शिविर आयोजित करेंगे। आई कमलाभवानी सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था के माध्यम से सामाजिक, स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक कार्य किए जाएंगे, जिससे सभी सामान्य नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।”

रिपोर्टर : प्रभव चंद्रकांत काले.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.