पुणे में आयोजित सम्मान समारोह में जेसीओ प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आकाश मिश्र को मिला मेडल और सम्मान पत्र
पुणे : पुणे में भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक गरिमामय सम्मान समारोह में जेसीओ का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर जनपद जौनपुर, तहसील मछलीशहर के ग्राम आयर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जगदम्बा प्रसाद मिश्र के पौत्र आकाश मिश्र को उनके पिता श्री ओम प्रकाश मिश्र एवं चाचा डॉ. सी. पी. मिश्रा द्वारा स्टार लगाया गया। यह क्षण परिवार सहित उपस्थित जनसमूह के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं भावुक रहा।
इस अवसर पर भारतीय सेना द्वारा आकाश मिश्र के परिवार को गौरव पदक से सम्मानित किया गया। समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, परिजन एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान देशसेवा, अनुशासन एवं त्याग की भावना को नमन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट

No Previous Comments found.