पंजाब में हर परिवार को 10 लाख का मुफ्त हेल्थ कार्ड, जानें किन बीमारियों का कहां होगा इलाज?
पंजाब सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। उनका कहना है कि इस योजना से पंजाब के सभी वर्गों के लोग सीधे लाभान्वित होंगे। अनुमान है कि इस योजना से लगभग 65 लाख परिवारों के 3 करोड़ लोग लाभ उठा पाएंगे।

लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
मोहाली में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बताया गया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार की आय या उम्र की सीमा नहीं रखी गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ इतना आवश्यक है कि व्यक्ति के पास पंजाब का आधार कार्ड या मतदाता कार्ड होना चाहिए।

No Previous Comments found.