'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन के केस में अब आया एक नया मोड़

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर जो भगदड़ मची, उसमें रेवती नाम की एक महिला की जान चली गई थी. इसके साथ ही उस महिला का एक 8 साल का बेटा भी इस भगदड़ में बुरी तरह से घायल हो गया था. बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

रेवती के बेटे श्री तेजा को रुक-रुक कर बुखार आ रहा है. शनिवार को जारी किए गए बयान में कहा गया, 'लड़का अभी भी न्यूनतम जरूरतों के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU)में है. '

Pushpa 2: The Rule - Allu Arjun and Rashmika Mandanna's upcoming movie has  set a record by earning Rs 900 Crores even before its release. Know the  details | GQ India


स्टेंटमेंट में आगे लिखा है- 'वो हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है और ट्यूब फीडिंग कंज्यूम कर रहा है. हालांकि, उसे रुक-रुक कर बुखार है, वो एक अल्टर्ड सेंसोरियम में रहता है और डिस्टोनिक हरकतें करता है.' बता दें कि संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में जहां रेवती की दम घुटने से मौत हो गई थी, तो वहीं श्री तेजा को भी दम घुटने के वजह से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की बेल पर रिहाई दे दी है. इससे पहले अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को मदद के लिए 25 लाख रुपए दिए थे. जेल से रिहा होने के बाद भी अल्लू अर्जुन ने दावा किया कि वे हर तरीके से पीड़ित परिवार की मदद करेंगे.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.