पुष्पा 2 की मार्केटिंग टीम ने प्रमोशन के तोड़े सारे रिकार्ड्स, जाने कैसे..?

BY CHANCHAL RASTOGI..

साउथ मूवी के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन की पिक्चर ‘पुष्पा 2’ इस वक्त पूरा माहौल बनाए हुए है. इसको लेकर जनता खूब उत्साहित है. ट्रेलर जब से आया है, पिक्चर के लिए क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है. हर ओर माहौल धुआं-धुआं है.

इसके लिए ‘पुष्पा’ की विरासत को जिम्मेदार बताया जा रहा है. अल्लू अर्जुन और राश्मिका मंदाना फिल्म की पॉपुलैरिटी के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन इसमें ‘पुष्पा 2’ की मार्केटिंग स्ट्रैटजी भी काम कर रही है. उन्होंने फिल्म के लिए जैसी मार्केटिंग की है, वो किसी भी आने वाली पिक्चर के लिए नजीर है.

फिल्म के प्रमोशन के लिए पुष्प २ की पूरी टीम पूरे भारत में फिल्म का जोरो शोरो के साथ प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. ऐसे ही हालही में वो बिहार में फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना के साथ प्रमोशन करते हुए नज़र आये.

जहां भी जा रहे हैं, भारी संख्या में फैन्स की भीड़ उमड़ रही है. पटना का ट्रेलर लॉन्च इवेंट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. इसके बाद चेन्नई पहुंची. ‘पुष्पा 2’ की टीम का भी जोरदार स्वागत हुआ. अभी उन्हें कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता का भ्रमण करना है.

इन सबके अलावा कई सारे ब्रैंड्स के साथ फिल्म ने टायअप किया है. इसके चलते फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है. आइए इसके कुछ सुबूत दिए देते हैं, जो फिल्म वालों के मार्केटिंग जीनियस को दिखाते हैं..

 ‘पुष्पा 2’ वाले एक टी ब्रांड के साथ कोलैबरेट करके कॉन्टेस्ट चला रहे हैं. इस चाय के ब्रांड की पैन इंडिया अपील है, खासकर टीयर थ्री सिटीज में.

.‘पुष्पा 2’ की टीम ने बाइक के एक बड़े ब्रांड के साथ भी प्रमोशन किया है. इसके जरिए पैन इंडिया ऑडियंस को कैटर करने की कोशिश की गई है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.