22 दिसंबर को पीवी सिंधू की सजेगी डोली, पिता पीवी रमना ने किया ऐलान
देशभर में शादी के सीजन की भरमार है.. ऐसें में सेलेब्रेटी से लेकर आम लोग भी शादी के बंधन में बंध रहें हैं.. और अपने लाइफ को एक नया मोड़ दे रहें हैं . वहीं इस बीच एक और कपल शादी के बंधने में बधेंगा वो कोई और नहीं बल्कि हमारे भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु हैं.
जी हां उनके पिता ने इस बात की जानकारी एक पोस्ट पर शेयर की थी. पीवी सिंधू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. बता दें कि, उनके फैंस से लेकर घर वालें तक सब इस खबर से बेहद खुश हैं.
उदयपुर में होगी पीवी सिंधू की शादी
पीवी सिंधू की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगी. सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं एक वरिष्ठ आईटी प्रोफेशनल और पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले महीने ही पीवी सिंधू ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था.
सिंधू के पिता पीवी रमना ने शेयर की शादी की गुड न्यूज
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन रिश्ता एक महीने पहले ही तय हुआ.
उन्होंने कहा, “जनवरी से सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे सही लगा. शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. इसके बाद सिंधु अपनी ट्रेनिंग पर लौट जाएंगी, क्योंकि अगला सीजन उनके लिए काफी अहम है.”
No Previous Comments found.