बिना लाइसेंस संचालित 9 होटल-रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान म्यूनिसिपल एक्ट-2009 के तहत होटल व रेस्टोरेंट संचालन के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को दोहराते हुए जयपुर नगर निगम को बिना लाइसेंस के संचालित प्रतिष्ठानों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ ने यह आदेश शालिनी श्रीवास्तव और कुलदीप गुप्ता की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में क्या कहा गया था?
याचिका में आरोप लगाया गया कि जयपुर शहर में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के होटल-रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं, जहां मिलावटी और निम्न गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
एडवोकेट विकास काबरा ने बताया कि याचिकाकर्ता ने आरटीआई के माध्यम से नगर निगम ग्रेटर जयपुर से जानकारी मांगी थी जिसमें निगम ने स्वयं स्वीकार किया कि मालवीय नगर और पंचवटी सर्किल सहित कई क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के होटल-रेस्टोरेंट चल रहे हैं और उन्हें लाइसेंस लेने के नोटिस भी जारी किए गए थे।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम
याचिका में यह भी कहा गया कि पंचवटी सर्कल पर कई प्रतिष्ठान शिक्षा विभाग,सहकारिता विभाग,सोसायटी  की भूमि पर अतिक्रमण करके चलाए जा रहे हैं।प्रशासन की मिलीभगत के कारण आज तक इन अतिक्रमियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।  इनकी वजह से सड़क किनारे अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है। ढेरों शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। माननीय उच्च न्यायालय ने नगर निगम को तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि बिना लाइसेंस संचालन पूरी तरह बंद किया जाए औरअतिक्रमण की जाँच कर उचित कार्यवाही की जाए जनस्वास्थ्य और सार्वजनिक व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं। माननीय उच्च न्यायालय ने  सपर राजधानी जयपुर के 9 प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट के संचालन पर रोक लगा दी है जिनमें शामिल हैं-

■अन्नू भाई एमबीबीएस रेस्टोरेंट पंचवटी सर्कल राजापार्क
■सोयाचाप एक्सप्रेस पंचवटी सर्कल राजापार्क
■अमृतसरी छोले-कुलचे पंचवटी सर्कल राजापार्क
■द मोमोज हब पंचवटी सर्कल राजापार्क
■सरदार जी बार बी क्यू  पंचवटी सर्कल राजापार्क
■नंदलाल जी छोले वाले पंचवटी सर्कल राजापार्क
■द हम्पल कैफे पंचवटी सर्कल राजापार्क
■द ले-मैन आदिनाथ नगर
■ लेपिनोज पिज़्ज़ा चन्द्रकला कॉलोनी मालवीय नगर
■जयपुर हैरिटेज जेएलएन मार्ग

रिपोर्टर : विजयभवानी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.