जीपीसीएल इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव

 रायबरेली :   शिक्षा के क्षेत्र में बछरावां नगर ही नहीं वरन जनपद के अग्रणी जीपीसीएल इंटर कॉलेज में आज हर्षोल्लास के साथ द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव की शुरुआत वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक ने अपने अभिभाषण के दौरान शिक्षकों व छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बी डी सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर आगंतुक अभिभावकों व गणमान्य लोगों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनीत कुमार वर्मा, प्राथमिक की प्रधानाध्यापिका तनुजा वर्मा व विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा किया गया। वार्षिक उत्सव में विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार वर्मा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति के बारे में अभिभावक को व गणमान्य लोगों को अवगत कराया। इस वार्षिक उत्सव के दौरान इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा मां भारती व सेना से संबंधित झांकियां का सजीव चित्रण किया गया। वहीं इसके साथ ही साथ प्राथमिक कक्षाओं की छात्रों ने बहुत ही मनमोहक झांकी का मंचन किया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के शिक्षक राजीव मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार वर्मा द्वारा लगभग 21 वर्षों से शिक्षा की सतत ज्योति क्षेत्र में जलाई जा रही है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज के संस्थापक शिक्षाविद भगवान कुमार अवस्थी, बीएमडी विद्यापीठ के प्रबंधक ओम प्रकाश, वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी, शिक्षक नेता अरुण सिंह, अहि बरन चौधरी, विवेक यादव, अनूप कुमार वर्मा, सुरेश चौधरी, जयदृथ चौधरी बृजमोहन चौधरी मौजूद रहे।

संवाददाता : देवराज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.