रायबरेली में राहुल गांधी का काफिला रोका गया

रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। पीएम को गाली देने मामले को लेकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल के रास्ते में धरने पर बैठ गए। राहुल वापस जाओ के नारे लगाए।
विरोध प्रदर्शन के चलते राहुल का काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। पुलिस मंत्री दिनेश सिंह को उठाने पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी हुई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वही हैं, जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था।
रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरना दिया जिसके चलते राहुल गांधी का काफिला रोका गया। राहुल गांधी वापस जाओ के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया जिससे तनाव बढ़ गया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर धरना समाप्त हुआ और राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ सका।
बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। हरचंदपुर में गाड़ी रुकवाकर सपा नेताओं से मुलाकात की।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.