डीएम ने कर-करेत्तर के कार्याे की समीक्षा कर राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली व निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के कार्याे की प्रगति की समीक्षा बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, सिंचाई, विद्युत, वन, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली के कार्यों की समीक्षा की तथा कम वसूली करने वाले विभागों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि  समयबद्ध लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें।बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप वसूली की प्रगति बढ़ाएं, वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है, इसमें सभी विभाग बेहतर प्रयास कर अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : देवराज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.