रामभक्त चंदन त्रिवेदी के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की गई शुरुवात
रायबरेली : रायबरेली के डलमऊ तहसील छेत्र के ऐहार ग्राम सभा निवासी राम भक्त चंदन त्रिवेदी ने नर सेवा नारायण सेवा की शुरुवात की है।06 दिसंबर 2025 को बढ़ती ठंड को देखते हुए जनसेवा के नए कार्यक्रम नर सेवा नारायण सेवा की शुरुवात राम भक्त चंदन त्रिवेदी के द्वारा शुरुवात की गई है। इसीक्रम में प्राथमिक विद्यालय ऐहार प्रथम में रामभक्त चंदन त्रिवेदी द्वारा कार्यरत सभी रसोईयों को गर्म साल भेट की गई है। इस अवसर पर रचना दीक्षित प्रधानाध्यापिका, व सहायक अध्यापक श्वेता तिवारी,प्रतीक्षा शुक्ला ,पुष्पांजलि ,शानू शर्मा व सच्चिदानंद वर्मा सहित समाजसेवी रिंकू मिश्रा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मृदुलेश त्रिपाठी

No Previous Comments found.