आयुष्मान कार्ड के मामले में शिकायती पत्र के साथ बयान दर्ज

रायबरेली  : ऊंचाहार अपनी पत्नी संग आयुष्मान कार्ड बनवाने सीएचसी पहुंचे कैंसर पीड़ित से चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई , पीड़ित ने इस मामले में लिखित शिकायत की है। उसका एक बयान भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। क्षेत्र के गांव दिलमनपुर निवासी श्यामू कैंसर पीड़ित है। वह बीते बुधवार को सीएचसी में अपनी पत्नी के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने गए थे। उनका कहना है कि इसी साल अप्रैल माह में उनका ऑपरेशन हो चुका है। वह अत्यंत गरीब है और आयुष्मान कार्ड धारक की पात्रता पूरी करते हैं। अपने इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड चाहते हैं। उनका आरोप है कि सीएचसी में वह आयुष्मान कार्ड मित्र के पास पहुंचे तो उनसे कार्ड बनवाने के लिए चार हजार रुपए मांगे गए। इतने पैसे उनके पास नहीं थे तो उन्हें वापस कर दिया गया। गुरुवार को उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को इस आशय का एक शिकायती पत्र सौंपा है , और मामले के जांच तथा कार्यवाही की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल का कहना है कि प्रकरण में जांच कराई जा रही है , जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

 रिपोर्टर :शिवानी अग्रहरि

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.