श्री सावन कुमार, भा0प्र0से0, जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा पूर्वी तटबंध प्रमंडल, सुपौल का निरीक्षण किया गया

राघोपुर सुपौल : श्री सावन कुमार, भा0प्र0से0, जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा पूर्वी तटबंध प्रमंडल, सुपौल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पूर्वी तटबंध प्रमंडल, सुपौल अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर EC Bag/Geo Bag बालू भरकर तैयार किया जा रहा है। पृच्छा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पूर्वी तटबंध प्रमंडल, सुपौल द्वारा बताया गया कि संभावित बाढ़, 2025 के मद्देनजर Flood Fighting कार्य हेतु कि0मी0 40 से 84 तक के लिए 40500 (चालीस हजार पाँच सौ) EC Bag/Geo Bag तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देष दिया गया। उक्त अवसर पर श्री इन्द्रवीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, पूर्वी तटबंध प्रमंडल, सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुपौल एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर : ललन कुमार झा
No Previous Comments found.