रायबरेली जनपद के अंतर्गत दुष्यंत शुक्ला नामक व्यक्ति जो की साकेत नगर रायबरेली के निवासी

रायबरेली : बताया जा रहा है इन्होंने करीब लगभग 8 साल पहले साकेत नगर अपने आवास पर ही यश भारती निधि लिमिटेड नाम की एक कंपनी खोल रखी खातेदारों का पैसा करोड़ों रुपए लेकर कहीं भाग गया है एक महीना हो गया है सभी खाताधारक परेशान है रायबरेली साकेत नगर की ऑफिस बंद पड़ी है दुष्यंत शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ आदरणीय मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री रायबरेली सांसद राहुल गांधी जी रायबरेली जिलाधिकारी आदि के फ्राड चित फंड की लिखित शिकायत की गई है आप सभी लोगों से निवेदन है संदिग्ध परिस्थितियों में दुष्यंत शुक्ला जहां भी दिखाई दे तो रायबरेली प्रशासन है जरूर खबर करें व्यापारी हित में ऐसे बढ़ रहा है क्रीम को लेकर सरकार बिल्कुल चीट फंड बहुत सारी बहुत सारी फ्रॉड कंपनी के खिलाफ किसी भी प्रकार के कोई भी विधि करवाई नहीं की जा रही है जिससे करोड़ों रुपए गरीब का पैसा लेकर भाग जाते हैं आप सभी सीबीआई सभी कंपनियां मिलकर इस अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य करें जिससे अपराध नियंत्रित हो सकेगा कार्यवाही के साथ-साथ सजा है जेल भेजने का कार्य करें आप सबका अति महान कृपा होगी
रिपोर्टर : आलम कादरी
No Previous Comments found.