सिलेंडर लीक होने से लगी आग गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक

रायबरेली : लोधई खेड़ा गांव में बुधवार रात ममता पत्नी रामकुमार ने जैसे ही खाना बनाने के लिए चूल्हे को ऑन कर लाइटर का बटन दबाया। लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली।आग की लपटों से रसोई घर के ऊपर रखा छप्पर सुलगने लगा। कुछ ही देर छप्पर से आग की लपटे उठने लगी।आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।पहले ग्रामीणों ने परिजनों रामकुमार,ममता,रूबी,रामबाबू,रुचि को घर स बाहर निकाला। फिर आग बुझाने में जुट गये। आग बुझाने का ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया । पर इसी बीच सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकलने लगी । जिससे ग्रामीण सहम गए । और दूर हट गए । घटना की सूचना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पहले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया । गनीमत रही कि ब्लास्ट के दौरान ग्रामीण दूर हट गए थे। अन्यथा जनहानी भी हो सकती थी । ग्रामीणों की माने तो ब्लास्ट के दरमियान एक किलोमीटर के दायरे में धमाके की आवाज गूंज गई। अचानक तेज धमाके से सिलेंडर में ब्लास्ट की जानकारी से अनजान लोग भयभीत गए। तेज धमाके से पड़ोसी संतोष कुमार की दीवार दरक गई है । संतोष सपरिवार लखनऊ में रहते हैं । सिलेंडर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। पीड़ित रामकुमार ने बताया कि पंखा,साइकिल,अनाज,कपड़े समेत अन्य गृहस्थी का लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं उन्होंने अपनी पत्नी के प्रसव के लिए समूह से पचास हजार रुपये कर्ज लिया था। वह भी आग की जद में आकर राख हो गया है।

संवाददाता - देवराज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.