जनपद में दोनों पालियों में पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 सकुशल सम्पन्न

रायबरेली : 10 अक्टूबर 2025, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया कि उ०प्र० लोक सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 हेतु जनपद में बनाए गए 22 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा देने हेतु कुल पंजीकृत 9216 अभ्यर्थी के सापेक्ष प्रथम पाली में 4611 अभ्यर्थी उपस्थित रहें तथा 4605 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली 4578 अभ्यर्थी उपस्थित रहे व 4638 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। जिन अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम पाली में परीक्षा दी गई थी, उन्हीं अभ्यर्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा देनी थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, कंट्रोल रूम से जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी की जा रही थी। कंट्रोल रूम में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी तथा उनका पर्यवेक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। अपर जिलाधिकारी ने आयोजित परीक्षा के दौरान बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर - वीरेंद्र साहू
No Previous Comments found.