रायबरेली जनपद के तहसील डलमऊ के अंतर्गत ब्लॉक दिन शाह गौरा

रायबरेली : गदागंज थाना क्षेत्र के भुरकुशापुर मजरे चंदई चरुहार गांव निवासी अशोक कुमार पासवान की पत्नी कोमल देवी उम्र 19 वर्ष ने अपने ससुराल के घर में कमरे के अंदर छत में पड़े छल्ले में साड़ी के सहारे देर रात लगभग 12:00 बजे फांसी लगाकर की आत्महत्या हुई दर्दनाक मौत वही मृतक नव विवाहिता के भाई रामपाल की माने तो 9 माह पूर्व  बहाई गांव बैदून बाबा मंदिर से अपनी बहन कोमल की शादी अशोक कुमार के साथ कर दी थी वर्तमान में मृतका कोमल के पति अशोक पासवान जलंधर शहर में भटठे में ठेकेदारी का काम करते हैं जिस समय घटना हुई है उस समय घर में जेठ सोनू ससुर ससुर होरीलाल दरवाजे पर लेटे थे घर में पानी पीने गए तो देखा कि कमरा खुला है बहू फांसी के फंदे में लटकी है देखते ही ससुर होरीलाल आवक रह गए तभी पारिवारिक जनों को सबको सूचना दी वही स्थानी पुलिस को भी सूचना दी घटना सुनकर गांव में हड़कंप मच गया मृतक के भाई की माने तो बहनोई अशोक कुमार से फोन में मेरी बहन कोमल की बातचीत हुई थी बहुत कुछ अच्छा नहीं चल रहा था इसलिए मेरी बहन ने आत्महत्या की है वही जेठ सोनू कुमार पासवान ने स्थानी पुलिस को तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए कहा है थाना प्रभारी बालेंदु गौतम से पूछे जाने पर बताया गया कि प्रथम दृश्या आत्महत्या प्रतीत हो रही है मायके पक्ष से शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी सूचना पाकर घटनास्थल पर नायब तहसीलदार डलमऊ वीरेंद्र सिंह भी जांच करने पहुंचे।

 

 

रिपोर्टर : आलम कादरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.