प्रशासन की देख रेख में युवाओं ने रंग गुलाल उड़ाया डीजे की धुन

रायबरेली  : एक सप्ताह के शोक के बाद दीन शाह गौरा के जलालपुर धई में होली का त्यौहार मनाया गया प्रशासन की देख रेख में युवाओं ने रंग गुलाल उड़ाया डीजे की धुन पर सुबह से ही युवक रंग गुलाल उड़ाते हुए होली का जश्न मनाते रहे दीन शाह गौरा के जलालपुर धई में भुईया बाबा के शोक के कारण होली का त्यौहार एक सप्ताह बाद मनाया जाता है यहां के लोग एक सप्ताह के शोक के बाद होली का जश्न मनाते हैं संवेदनशील गांव होने के नाते पुलिस की भी पैनी नजर रहती है सुबह से ही उप जिलाधिकारी डलमऊ रजित राम गुप्ता क्षेत्राधिकार अरुण कुमार नौवहार थाना प्रभारी बालेंदु गौतम नायब तहसीलदार रवींद्र सिंह समेत लगभग चार थानों की फोर्स एवं गदागंज थाना प्रभारी पुलिस के साथ गस्त करते रहे महिलाओं व बच्चों ने भी त्यौहार का आनंद लिया महिलाओं ने टोलिया बनाकर एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाया और होली का त्यौहार मनाया।

 

रिपोर्टर : आलम कादरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.