कैबिनेट मंत्री ने खाद की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हरचंदपुर रायबरेली : अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात जनपद चित्रकूट से लखनऊ वापस जा रहे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही (मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग) ने विकास क्षेत्र के शोरा गांव में स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र एवं हरचंदपुर में स्थित ध्रुव एग्री जंक्शन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारा और हमारी सरकार का संकल्प किसान खुशहाल तो प्रदेश समृद्ध का है। इसलिए हमारी प्रथम वरीयता और सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि प्रदेश के किसान बंधुओ को समय पर सुगमता पूर्वक और बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। इस औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों को पारदर्शी ढंग से उर्वरक वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों के हितों की रक्षा और उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना हमारा संकल्प बताया और सुनिश्चित व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस मौके पर उनके साथ अपर निदेशक भूमि संरक्षण रमेश कुमार मौर्या भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री के इस औचक निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
रिपोर्टर : वीरेंद्र साहू
No Previous Comments found.