अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदारी की ठोंकी ताल जनताओं की मांग आशीष मित्तल

रायगढ़ :  लैलूंगा नगर पंचायत राजनितिक का नया मोड़ ले लिया है, राजनितिक जानकार पैनल बनाने लगे हुए हैं। और प्रत्याशीयो के नाम लगातार सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा सदस्य आशीष  मित्तल ने बजरंग बली एवं मां समलेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लैलूंगा भाजपा कार्यालय में जाकर अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी पेश की। आशीष मित्तल नगर में सरल सहज मिलनसार व्यवहारसील के धनी जाने जाते हैं। इन्होने अपना नगर के जनताओं का दुख सुख हर दम साथ खड़े होने का परिचय दिया है। और नगर के जनता इनसे बेहद खुश हैं। जिसको लेकर नगर के जनताओं कि मांग आशीष मित्तल के नाम से किया जा रहा है। अब इनकी 2014 से राजनीती पृष्ठ भूमि काफ़ी अच्छा रहा है, ये जनताओं के प्रति काफ़ी सक्रिय जाने जाते हैं, इस लैलूंगा नगर से अगर आशीष मित्तल को जाती है तो नगर में विकास कि राह दोहरा हो जाएगा, नगर कि जनताओं कि मांगे भी पूरा होगा, आशीष मित्तल  ने जनताओं कि बुनियादी सुविधाओं को बराबर प्राथमिकता दी है, नगर के जनताओं की काफी समस्याओ पर लगातार ध्यान देकर समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियो से मिलकर समाधान कराने पुरजोर कोशिश करते हैं। ऐसे मे नगर मे ऐसे जनप्रतिनिधि चुनने कि आवश्यकता है जिससे आशीष मित्तल को अपना प्रबल दावेदार देखने से लोगो में खासा उत्साह है।

रिपोर्टर : सतीश चौहान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.