आशीष मित्तल के अध्यक्ष पद की दावेदारी ने बढ़ाई सरगर्मी

लैलूंगा- नगर पंचायत आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्षेत्र के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष आशीष मित्तल की मजबूत दावेदारी चर्चा का विषय बनी हुई है। आशीष मित्तल ,जो लैलूंगा के लोकप्रिय,मिलनसार के धनी हैं, नगर परिवेश में पला बढ़ा शिक्षित और अपने अधिकारों के प्रति पूरी तरह जागरूक हैं।
आशीष मित्तल लैलूंगा नगर के बीच अपनी गहरी पकड़ और लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं। नगर के निवासियों के सुख-दुख में उनकी सक्रिय भागीदारी और सब की समस्याओं के प्रति उनकी जागरूकता ने उन्हें क्षेत्र का मजबूत चेहरा बना दिया है। सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उनकी निर्भीक आवाज ने उन्हें जनता का विश्वास और सम्मान दिलाया है। आशीष मित्तल की दावेदारी को इसीलिए और भी प्रबल माना जा रहा है, क्योंकि वे तेज-तर्रार और सक्रिय भाजपा युवा नेता हैं जो बहुत ही कम उम्र में ही मजबूती से भाजपा का दामन थाम लिया था और नगर के सक्रिय और विश्वसनीय सदस्य हैं के रुप में जाने जाते हैं आशीष मित्तल । साथ ही विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर वर्तमान में भाजपा युवा का बेहद सक्रिय सदस्य और अग्रवाल समाज अध्यक्ष की कमान सँभाल रहे है ।
अब देखना यह है कि आशीष मित्तल की मेहनत की रंग का इसका कितना लाभ मिल पाता हैं । और उनकी पार्टी उन पर कितना भरोसा करती है। आशीष मित्तल भाजपा के सक्रिय सदस्य प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के रूप में उनकी अलग पहचान है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्षेत्र के राजनीतिक दल और नेतृत्व इस लोकप्रिय और समर्पित उम्मीदवार को कितना महत्व देते हैं। जनता की मांग और समर्थन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि आशीष मित्तल की दावेदारी चुनावी समीकरणों को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभा सकती है
संवाददाता -सतीश
No Previous Comments found.