अन्नपूर्णा पैलेस बालोद में सद्भावना यात्रा फोल्डर विमोचन

रायगढ़ :  जनवादी लेखक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.परदेशी राम वर्मा का बालोद आगमन के सुअवसर पर अन्नपूर्णा पैलेस के संक्षिप्त आयोजन में सद्भावना यात्रा फोल्डर का विमोचन किया गया यह फोल्डर उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिक सद्भावना यात्रा प्रारम्भ किया गया। यह यात्रा छत्तीसगढ़ के उन धर्म स्थलों की यात्रा करके लोगों में साम्प्रदायिक सद्भावना जागृति के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिनपर निरंतर लेखन जारी है,इस यात्रा के लेखक मण्डल में बालोद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश भी शामिल है, जिनके द्वारा इन पवित्र स्थल एवं उसके निर्माण की कहानी लिखी जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से जनवादी लेखक संघ सभी धर्मों में मनखे मनखे एक समान की भावना जागृत करते हुए उन जगहों की यात्रा कर सामाजिक सद्भावना तलाशने की कोशिश की है जहॉं पर हिन्दू मुस्लिम के बीच भाईचारा की भावना के तहत मेल मिलाप एवं आपसी सामंजस्य से धार्मिक कार्य होते हैं। 

छत्तीसगढ़ में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी सम्प्रदाय में समान सम्मान की भावना है, जो सदैव बरकरार रहे यह कोशिश छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार की जाती रही है, जिसे देश और दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से जनवादी लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.परदेशी राम वर्मा जी ने अभिनव पहल किया है। इस यात्रा में कमलेश चन्द्राकर, अब्दुल कलाम,बद्रीप्रसाद पारकर,मुनीलाल निषाद, डॉ.अशोक आकाश,महेश वर्मा,राजेन्द्र साहू शामिल रहे। उक्त यात्रा में पद्मश्री शमशाद बेगम,मुहम्मद जाकिर हुसैन,केशव राम साहू,चोवाराम वर्मा बादल,मुबारक हुसैन,इनायत खान,भगवती साहू,अजीमुद्दीन खान अलबेला,लियाकत अली, ठाकुर रघुनंदन सिंह,हुसैन अली, पी.सी.रथ,डॉ.सुखनन्दन ध्रुव,जुम्मन अली,प्रखर वर्मा,रमाकांत वर्मा,बिसमिल्ला बेगम, अरमान अली एवं स्थानीय गॉंव के लोगों का भरपूर सहयोग मिला जिसके सहयोग से यह यात्रा सफलतापूर्वक जारी है, जिसके तहत चरोदा धरसींवा के पूर्व सरपंच बाबू खान द्वारा निर्मित विशाल शिव मंदिर एवं विष्णु कुण्ड, हथबंध में हिन्दुओं के सहयोग से निर्मित मस्जिद, गुण्डरदेही के पूर्व जमीदार की हवेली से मुहर्रम में निकलने वाली ताजिया, ग्राम कण्डरका हिन्दू एवं मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करते मुहर्रम पर निकलने वाली सवारी की ताजिया जिसे उठाने वाले मुजावर ठाकुर रघुनंदन सिंह, हिन्दू बहुल ग्राम चेटुवा की बावली से निकलने वाली नाल, कंडरका के सुप्रसिद्ध हरिकीर्तन गायक रज्जाक मियॉं, रामायणी शेर अली  के पवित्र स्थलों को देखकर उसके अनुभवों का दस्तावेज दुनिया के लिये साम्प्रदायिक सद्भावना का बड़ा प्रमाण है। इस सद्भावना के प्रतीकस्थल की यात्रा करते लेखकों की टोली कबीर, रसखान, मलिक मुहम्मद जायसी,रहीम, तुलसीदास, प्रेमचन्द, संत पवन दीवान के संदेश लोगों तक पुनः प्रसारित कर रहे हैं। 
         शायर साहिर लुधियानवी द्वारा लिखित अमर गीत न हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा  संत कवि पवन दीवान के गीत हिन्दू भाई ल करँव जयराम, मुस्लिम भाई ल करँव सलाम,धरती बर वो सबे बरोबर, का हाथी का चॉंटी रे भैया, तोर धरती तोर माटी  विख्यात कृष्ण भक्त सुप्रसिद्ध संत कवि रसखान लिखित सवैया मानुष हौं तो वही रसखान, बसौं ब्रज गोकुल गॉंव के ग्वारन के संदेश जन जन तक प्रसारित कर रहे हैं। उक्त सद्भावना यात्रा पर फोल्डर निर्मित कर उसे जन -जन तक प्रसारित कर विभिन्न धर्मों में आपसी सद्भाव निर्माण के उद्देश्य से निर्मित फोल्डर का विमोचन डॉ.परदेशी राम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में अन्नपूर्णा पैलेस बालोद में किया गया। उक्त अवसर पर लेखक बद्री प्रसाद पारकर, मुनीलाल निषाद, शायर अब्दुल कलाम एवं जनवादी लेखक संघ के बालोद जिला संयोजक डॉ.अशोक आकाश उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.