छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन इकाई लैलूंगा ने 11सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ : अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर तहसील शाखा लेलुंगा के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं के त्वरित निराकरण  हेतु अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर छ. ग. के मुख्यमंत्री एवम मुख्य सचिव के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लेलुंगा के तहसीलदार को प्रथम चरण का ज्ञापन सौपा गया | यदि मांगो पर विचार नही गया तो द्वितीय चरण 22 अगस्त 2025 को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसके लिए शासन जिम्मेदार होंगे | इस ज्ञापन कार्यक्रम मे अनेक संगठन से कर्मचारी उपस्थित रहे | जिसमे छ. ग. प्र. तृ. व. शा. कर्मचारी संघ के विकास खण्ड  के संरक्षक श्री बी. एल. पटेल जी एवम् छ. ग. प्र. तृ. वर्ग. शा. कर्म. संघ के अध्यक्ष श्री पी. आर. भारद्वाज जी प्रधान पाठक संघ के तहसील अध्यक्ष श्री बी. एल. बैरागी जी लिपिक वर्ग के तहसील अध्यक्ष श्री पी. के. शर्मा जी प्रधान पाठक संघ के श्री भूषण लाल पटेल जी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष श्री परमानंद बंजारे जी एवम पेंशनर संघ के तहसील अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार साहू जी  व तहसील कार्यालय के श्री गुप्ता जी श्री नागेश सिदार पटवारी  तथा महिला लिपिक आदि कर्मचारियों की उपस्थिति मे ज्ञापन सौपा गया|

रिपोर्टर : सतीश चौहान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.