रायकेरा में रथयात्रा महोत्सव की धूम, बारिश में भी झूमा जनसमूह

रायगढ़ : घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत रायकेरा में इस वर्ष रथयात्रा महोत्सव परंपरागत उल्लास और सामाजिक सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बावजूद ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। पूरे आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था, और झूले की विशेष व्यवस्था ने बच्चों और युवाओं को विशेष आकर्षित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ हुई, जिसके उपरांत कर्मा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। गांव की महिलाओं और युवतियों द्वारा प्रस्तुत यह लोकनृत्य स्थानीय संस्कृति और उत्सवधर्मिता की जीवंत मिसाल बना। उत्सव में गांव के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। विशेष बात यह रही कि रथ खींचने की परंपरा इस बार शामिल नहीं थी, बल्कि आयोजन स्थल पर प्रतीकात्मक झूला स्थापित कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान भजन, ढोल-मांदर की थाप और लोकगायन ने माहौल को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।

रथयात्रा समारोह में ग्राम पंचायत रायकेरा की सरपंच, जनपद पंचायत प्रतिनिधिगण, तथा अन्य सामाजिक-राजनीतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों की सहभागिता और आयोजन की व्यवस्था की सराहना की। बारिश के बावजूद कार्यक्रम की ऊर्जा में कोई कमी नहीं आई। ग्रामवासी उत्सव के दौरान पूरी तन्मयता के साथ शामिल रहे और प्रशासन की ओर से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित प्रबंध किए गए थे। ग्रामीणों ने इसे केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का पर्व बताया।

रिपोर्टर - सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.